मंजरी फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा बाल विवाह बाल श्रम बाल शोषण एवं महिला जागृति अभियान।
रिपोर्ट – रमाकांत ( धौलपुर )
मंजरी फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा बाल विवाह बाल श्रम बाल शोषण एवं महिला जागृति अभियान।
सैपऊ उपखंड के गांव लुधपुरा में मंजरी फाउंडेशन के द्वारा महिलाओं की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें छोटी उम्र में बच्चे बच्चियों की शादी करने पर एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों मजदूरी करवाने पर एवं महिलाओं को अपनी शक्ति एवं अधिकारों के प्रति जागृत कर सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है। कहा कि महिलाएं भी आज के समय पुरुषों से पीछे नहीं है इसलिए शिक्षा राजनीति सरकारी नौकरियों में उनके अधिकार से वंचित न रखकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए। अथवा सरकार के द्वारा छोटी उम्र में बच्चे बच्चों की शादी करने पर 50,000 जुर्माना और 2 साल की सजा से दंडित किया जाएगा इसलिए कम उम्र में बच्चों की शादी ना करें बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे। क्योंकि आज के समय शिक्षा ही दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है। बाल श्रम और बाल शोषण मुक्त समाज बनाएं।