आज दिनांक 15-6-2023 को ऊंचा गाँव पर भू माफियाओं का अवैध कब्जा एंव अवैध निर्माण के सन्दर्भ में पांच लोगों का प्रतिनिधि मण्डल उपजिलाधिकारी महोदय से कामरेड गफ्फार अब्बास एडवोकेट जी के नेत्तृत्व में मिला।
आज दिनांक 15-6-2023 को ऊंचा गाँव पर भू माफियाओं का अवैध कब्जा एंव अवैध निर्माण के सन्दर्भ में पांच लोगों का प्रतिनिधि मण्डल उपजिलाधिकारी महोदय से कामरेड गफ्फार अब्बास एडवोकेट जी के नेत्तृत्व में मिला।
मिलकर के अपनी मांग पत्र सौपा। प्रमुख मांग खसरा सं़ 174 की जमीन से सटा नाले को गांव प्रधान प्रतिनिधि ने नाले को बंद करा दिया है जिस की 100 बीघा जमीन किसानों की प्रभावित हो रही हैं नाले को सुचारू रूप से चालू कराया जाए जिसकी किसान अपनी जमीन को जोत बो सकें । अगर नाला सुचारू रूप से चालू नही होता है तो किसान जहर खाने पर अमादा है। गाँव प्रधान अपनी मर्जी से तानाशाही तरीके से भू माफियाओं से मिलकर के गाँव समाज की भूमि को खुर्द बुर्द कर रहा भूमि से अवैध कब्जा से मुक्त करा कर जनहित कार्यो में लिया जाये। प्रतिनिधि मण्डल में रवि उपाध्याय, सुल्तान सिंह, मुन्ना सिंह, मुकुल एडवोकेट आदि उपस्थित थे
मथुरा से
अरुण कुमार चौधरी की खाश रिपोर्ट