जिले के 9 परीक्षा केंद्र पर आयोजित हुई बीएड सयुक्त प्रवेश परीक्षा
रिपोर्ट:-अवध कुमार
*जिले के 9 परीक्षा केंद्र पर आयोजित हुई बीएड सयुक्त प्रवेश परीक्षा*
*43 सौ आवेदकों के लिए आयोजित की गई थी प्रवेश परीक्षा*
हरदोई। बीएड प्रवेश परीक्षा जनपद के नौ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई जिसमें 43 सौ आवेदकों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।परीक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र स्टेटिंग मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। प्रशासनिक अधिकारी भी परीक्षा पर नजर रखे हुए थे।उत्तर प्रदेश सयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 15 जून को 2 पालियों में आयोजित की गई। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जनपद के आठ विद्यालयों में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्रों के लिए आवेदकों की संख्या का भी निर्धारण किया गया था। इनमें आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज बड़ा चौराहा, सीएसएन पीजी कॉलेज लखनऊ चुंगी, राजकीय इंटर कॉलेज टड़ियावां, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरदोई, राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई, महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कॉलेज सीतापुर रोड, आरआर इंटर कॉलेज नघेटा रोड, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज बड़ा चौराहा हरदोई आदि सभी केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। आर आर इंटर कॉलेज में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक डीके दुबे ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।