चंदेला कला गांव में शनिवार को गैस सिलेंडर के पाइप लाइन लीकेज से लगी भीषण आग
रिपोर्ट जालमीन
चंदेला कला गांव में शनिवार को गैस सिलेंडर के पाइप लाइन लीकेज से लगी भीषण आग
आज दिनांक 17 जून 2023 को नानपारा जनपद बहराइच नानपारा चंदेला कला गांव में शनिवार को गैस सिलेंडर के पाइप लाइन लीकेज से आग लग गई। आग बुझाते समय युवती झुलस गई ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया । अग्निकांड में करीब लाखों रुपये का नुक़सान हुआ।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत चंदेला कला गांव निवासी मालिक राम की पत्नी शनिवार को दोपहर में गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी तभी पाइप लाइन में लीकेज के चलते आग लग गई शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों पानी डालकर आग बुझाया लेकिन पूरा मकान जल गया मालिक राम की 22 वर्ष बेटी ने आग बुझाने का प्रयास किया जिससे वह झुलस गई उसको निजी चिकित्सक में भर्ती कराया गया है मालिक राम ने बताया कि 35 हजार रुपये नकदी गैस सिलेंडर पांच कुंटल गेहूं धान और अन्य सामान जल गया है एक लाख से अधिक का नूकसान हुआ है आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने तहसील को दी है राजस्व विभाग कर्मी ने गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी है ।