देश
आगामी बकरीद त्यौहार के मद्देनजर कस्बा चौकी में पीस मीटिंग की गई।
रिपोर्ट:- मुस्तफा अली खान
आगामी बकरीद त्यौहार के मद्देनजर कस्बा चौकी में पीस मीटिंग की गई
आज दिनांक 18 जून 2023 को थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच के अंतर्गत कस्बा नानपारा में आगामी बकरीद त्यौहार के मद्देनजर कस्बा चौकी में पीस मीटिंग की गई जिसमे एएसपी ग्रामीण बहराइच , क्षेत्राधिकारी नानपारा , नायब तहसीलदार नानपारा , प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़, वर्तमान चेयरमैन नानपारा अब्दुल वहीद और मुस्लिम धर्म गुरु मौजूद रहे और स्थानीय लोगो से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मानने की बात की , शिया धर्म गुरु मौलाना मोहम्मद हैदर ने अपनी बात रखते हुए कहा की सभी को कानून के दायरे में त्योहार मानना चाहिए ।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बकरीद में कुरबानी के बचे अपशिष्ट को जमीन में दफन करे , स्थानीय लोगो ने भी बकरीद त्यौहार शांतिपूर्व ढंग से मानने का आश्वासन दिए