देश

पिछले 9 वर्षों में महसी विधान सभा ने विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं:- सुरेश्वर सिंह

Spread the love

रिपोर्ट:- राम कुमार यादव

पिछले 9 वर्षों में महसी विधान सभा ने विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं:- सुरेश्वर सिंह

 

बहराइच । केंद्र सरकार में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार के सफलतम नववर्ष पूर्ण होने पर रविवार को महसी विधानसभा क्षेत्र के तेजवापुर ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक सुरेश्वर सिंह ने लेखा जोखा पेश किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि पिछले 9 वर्षों में सरकार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्य व योजनाओं के द्वारा विधानसभा महसी में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा की बिना किसी भेदभाव के हमारी सरकार जनता को मुफ्त राशन प्रदान कर रही है।

और सरकारी योजनाओं में किसी प्रकार का भी भेदभाव नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ने ठान लिया है कि देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ही बनाएंगे। सरकार द्वार संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा की विधान सभा महसी में प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण) के तहत महसी विधानसभा क्षेत्र के 32,893 लाभार्थियों को आवास का लाभ मिल चुका है। विधानसभा महसी के 89 हजार 434 किसानों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र में सरकार द्वारा 93 हजार 820 शौचालय (इज्जत घर) का निर्माण कराया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत विधान सभा क्षेत्र के 294 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1803 लाभार्थी , ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 13 करोड़ 74 लाख 75 हजार रुपए, कन्या सुमंगला योजना के तहत 1838 लाभार्थी, 498.63लाख रू0 सभी मदो में कृषि अनुदान, वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 15383 लाभार्थी,

दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 4216, निराश्रित महिला पेंशन (विधवा) 13437, लोगों को लाभ दिलाया गया। इसके साथ महसी विधानसभा क्षेत्र में 34.96.21626 रु0 की धनराशि से पीडब्ल्यूडी द्वारा 630 कि0मी0 रोड मरम्मत कार्य कराया गया।

 

832.8 लाख रू की लागत से 12.7 किमी सी0सी0 रोड निर्माण कार्य कराया गया। इस मौके पर जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह ( गोलू), तेजवापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय, प्रवक्ता दिवाकर पांडे, जैतापुर मंडल अध्यक्ष (भाजपा) सर्वजीत सिंह (गुडडू) सहित अन्य तमाम कार्यकर्ता एव पत्रकर बंधु मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button