देश

श्री गिर्राज इंद्र मान भंग इंद्र पूजा मुखारविंद मंदिर पर किया छप्पन भोग प्रसाद

Spread the love

रिपोर्ट:-अरुण कुमार चौधरी

 

श्री गिर्राज इंद्र मान भंग इंद्र पूजा मुखारविंद मंदिर पर किया छप्पन भोग प्रसाद


बिओ

आइए आपको बता दें गोवर्धन जतीपुरा मार्ग कच्ची परिक्रमा मैं यह मंदिर श्री गिर्राज इंद्र मान भंग इंद्र पूजा मुखारविंद स्थित है जहां 56 भोग का भोग लगाया गया और वहां आने जाने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भी दिखाई दी जोके यह मंदिर काफी प्राचीन और पुराना बताया जा रहा है

और इस मंदिर के कार्य सेवारत पंडित पवन मुखिया जी ने उनके पास में 1 लुक लुक दाऊजी महाराज का मंदिर है उस दाऊजी महाराज के मंदिर के बारे में भी उन्होंने काफी प्रशंसा की और काफी मंदिर के बारे में भी बताया और उन्होंने ठाकुर जी के 7 दिन भूखा रहने के बारे में बताया और उसी प्रकार ठाकुर जी की भूख के उपलक्ष में यह 56 भोग लगाया जाता है और इस मंदिर पर श्री कृष्ण भगवान ने आकर के यहां गिरिराज धरण को अपनी उंगली पर उठाया और सभी ग्वाल वालों को गिर्राज जी पर्वत के नीचे बुलाया जब इंद्रदेव ने बहुत ही भयंकर वर्षा की थी तभी भगवान ने गिर्राज जी को अपनी उंगली पर धारण किया और सभी को गिर्राज जी पर्वत के नीचे सभी को शरण दी

बाइट
चरण सेवक पंडित पवन मुखिया

मो न,9045048027

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button