देश
थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के अंतर्गत एक अभियुक्त 1 अदद 32बोर पिस्टल , 2 अदद जिंदा कारतूस और एक टाटा कार के साथ गिरफ्तार
रिपोर्ट:-कृष्णा गोपाल
मु0अ0सं0-282/2023 धारा 3/25 आयुध अधि0 व 207 एमवी एक्ट
*थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के अंतर्गत एक अभियुक्त 1 अदद 32बोर पिस्टल , 2 अदद जिंदा कारतूस और एक टाटा कार के साथ गिरफ्तार*
आज दिनांक 20 जून 2023 को थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के अंतर्गत अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर सिंह* वा *क्षेत्राधिकारी नगर आरके सिसोदिया* के निर्देशन में *प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में 1अदद 32 बोर पिस्टल , 2 अदद कारतूस और एक टाटा कार के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु बहराइच रवाना किया गया।