श्री नवयुवक कांवरिया संघ ने नानपारा शिवाले बाग मंदिर पर एक नई कमेटी गठित की जिसमें जल अभिषेक को लेकर मीटिंग हुई संपन्न
रिपोर्ट:- जालमीन उर्फ बाबू
आज दिनांक 21 जून 2023 को नानपारा जनपद बहराइच नानपारा में हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा मंदिर प्रांगण
श्री नवयुवक कांवरिया संघ ने नानपारा शिवाले बाग मंदिर पर एक नई कमेटी गठित की जिसमें जल अभिषेक को लेकर मीटिंग हुई संपन्न
जनपद बहराइच के नानपारा नगर में आज दिनांक 21 जून 2023 को श्री नवयुवक कांवरिया संघ ने नानपारा शिवाले बाग शिव मंदिर पर सावन माह के पावन पर्व को देखते हुए कांवरियों ने एक नई कमेटी को गठित करके जलाभिषेक करने की तैयारी शुरू कर दी है और वहीं दूसरी तरफ जल चढ़ाने के लिए विवरण भी बनाया गया वहीं संघ के नगर अध्यक्ष ने कहा कि सावन में इस बार मलमास भी लगा है अध्यक्ष का कहना है कि जो भक्त मल मास के महीने में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है l जिसका संचालन छत्रपाल वर्मा ने किया वहीं संघ में बनाए गए नगर अध्यक्ष गुड्डू गुप्ता कोषाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा सुशील उर्फ सोनू तिवारी उपाध्यक्ष बलराम वर्मा महामंत्री शिवम गुप्ता मंत्री वा वहीं पर समस्त कांवरिया मौजूद रहे l