कोतवाली टड़ियावां में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
रिपोर्ट:- अवध कुमार
कोतवाली टड़ियावां में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।
टड़ियावां हरदोई। कोतवाली टड़ियावां में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन पर कोतवाली टड़ियावां में 09 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे प्रशिक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को योग के प्रति जागरूक कर योगाभ्यास कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां गंगेश शुक्ला ने योगा के प्रति जागरूक करते हुए बताया जीवन का पहला सुख निरोगी काया है, जीवन में जिस व्यक्ति ने योग अपनाया है,उसने ही जीवन सफ़ल बनाया है। इस दौरान उप निरीक्षक हरिकेश बहादुर सिंह, धीरेंद्र यादव, अशोक यादव, संतोष कुमार, बिजनेश सिंह, कृष्ण गोपाल पांडेय, एच सी पी मृत्यंजय सिंह, हेड कांस्टेबल मोती कुशवाह आशीष सिंह, अशोक कुमार, संजय, रामकृष्ण, महिला कांस्टेबल हिमांशी, प्रिया, नेहा, पिंकेश, सैंकी आदि मौजूद रहे।