वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
रिपोर्ट – रमाकांत ( धौलपुर )
वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही
*अलग-अलग मामलो मै 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार*
सरमथुरा- धौलपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले-भर में संचालित वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत वृत्ताधिकारी सुरेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में रविवार को थानाप्रभारी देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व मै वांछित एवं पूर्व के चालान शुदा अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई।कार्यवाही के दौरान करीब 20 दिन पूर्व पोक्सो एक्ट व गैंगरेप के तहत दर्ज पोक्सो एक्ट में फरार चल रहे आरोपी पुनीत पुत्र राजाराम जाति मीना उम्र 20 साल निवासी कांसपुरा को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मै अनुसंधान किया जा रहा है।एवं अबैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपी रामवीर पुत्र सुन्दरलाल जाति मीना उम्र 43 साल निवासी चन्द्रावली को गिरफ्तार किया।आरोपी के कब्जे से 62 पऊआ अबैध देशी शराब के जब्त किये गये।आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर शराब के विषय में अनुसंधान किया जा रहा है।एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही एवं लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान अवैध लाल बत्ती, डेटोनेटर एवं खनन में काम आने वाले विस्फोटक के साथ आरोपी जमुनालाल पुत्र कल्यानसिंह जाति मीना उम्र 30 साल निवासी खरौली को गिरफ्तार किया।कब्जे से करीब 250 मीटर लालबत्ती व गुल्ला तथा जिलेटिन छड किये जब्त तथा आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में दर्ज किया।अनुसंधान जारी है । अभियान के तहत अबैध जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग स्थानों सहानीपाडा व बैदलपाडा से कार्यवाही कर दो आरोपी अमरसिंह पुत्र बद्री जाति प्रजापति उम्र 34 साल निवासी बैदलपाडा व विजयसिंह पुत्र बाबूलाल जाति प्रजापति उम्र 32 साल निवासी सहानीपाडा को गिरफ्तार कर 2475/ रुपये व सट्टा उपकरण जब्त जब्त।एवं पिछले 5 वर्षों में आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग के मामलों में बाद पूछताछ कर 12 आरोपियों को आईपीसी व सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया।कार्यवाही के दौरान वृत्ताधिकारी सुरेश कुमार डावरिया,थानप्रभारी देवेंद्र शर्मा, प्रशिक्षु थानाप्रभारी देवेश जाटव,एएसआई जगदीश शर्मा सहित बड़ी संख्या मै पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।