रिपोर्ट – रमाकांत ( धौलपुर )
धीरेन्द्र कुशवाह बने एबीवीपी धौलपुर के जिला संयोजक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग धौलपुर जिले में संपन्न हुआ । इस अभ्यास वर्ग में सैद्धांतिक भूमिका, कार्यपद्धति, व्यवहारिक प्रशिक्षण, कार्यकर्ता विकास व भारत की वास्तविक पहचान को लेकर भाषण हुआ । वर्ग में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकान्त, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्वनी, जयपुर प्रांत संगठन मंत्री उपमन्यु राणा, राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। वर्ग के अंतिम सत्र में प्रांत अध्यक्ष हेमन्त महावर ने संगठनात्मक घोषणाएं की जिसमें धौलपुर निवासी धीरेंद्र कुशवाह जिला संयोजक दायित्व की घोषणा की गई, बता दे कि धीरेंद्र कुशवाह विधार्थी परिषद के संपर्क में 2019 से आए वह पूर्व में नगरमंत्री रहे l साथ ही बसेड़ी निवासी नितिन कुशवाह को प्रांत सह संयोजक खेल गतिविधि व श्रीकांत त्यागी को जिला प्रमुख दायित्व की घोषणा की गई इस वर्ग में जिले से पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनरूप मीणा, संगठन मंत्री अनिरूद्ध,निजी विश्व विद्यालय संयोजक अभिनव सिंह, नितिन कुशवाह, समर्थ गुर्जर, पुष्पेंद्र, राजन ठाकुर, विकाश अग्रवाल, विष्णु भारद्वाज, जतिन अग्रवाल, योगेश मीणा, आकाश बघेल, देवेंद्र कुशवाह सुमित कांधिल, अंकित सैन, नीरज शर्मा, रविन्द्र लेहरी, प्रदीप आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।