देश
नानपारा जनपद बहराइच में ईद उल अजहा के मौके पे ईदगाह राजा मस्जिद नानपारा में बकरीद की नमाज अदा की गई ।
रिपोर्ट :-जालमीन
आज दिनांक 29 जून 2023 को
नानपारा जनपद बहराइच में ईद
उल अजहा के मौके पे ईदगाह
राजा मस्जिद नानपारा में
बकरीद की नमाज अदा की गई ।
जिसमे भारी संख्या में मुस्लिम
समाज ने नमाज अदा की और एक दूसरे को गले मिल कर मुबारकबाद दी , इस मौके पर हर्षोल्लास देखने को मिला ।
मौके पे प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़, राजा बाजार चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार चौधरी और कस्बा चौकी इंचार्ज रवेंद्र कुमार तहसीलदार नानपारा वा भारी पुलिस बल के साथ
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जिला सचिव केशव प्रसाद मौर्य अजमत अली चुनना बाबू सरहे सभी लोग मौजूद रहे।