8 जुलाई 2023 को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय टांडा अंबेडकरनगर में भारत सरकार द्वारा आयोजित होगा विज्ञान मेला।
रिपोर्ट:- कृष्णा गोपाल
8 जुलाई 2023 को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय टांडा अंबेडकरनगर में भारत सरकार द्वारा आयोजित होगा विज्ञान मेला।
एन.सी.एस.टी.सी, डी.एस.टी विज्ञान तथा प्रोधौगीकी मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विज्ञान जागरूकता मेला का आयोजन शनिवार 8 जुलाई 23 को आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम की सफलता हेतु श्री आशुतोष पाठक अखिल भारतीय विज्ञान दल युवा शाखा अध्यक्ष देवीपाटन मंडल ने विधार्थियो किसानो शिक्षकों को विज्ञान के प्रति और विज्ञान जागरूकता मेले में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।और बताया अंबेडकर नगर के सरकारी गैर सरकारी संस्थाएं एवं किसान बाल वैज्ञानिक, युवा वैज्ञानिक सभी का विज्ञान जागरूकता मेला में जमावड़ा होगा। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री रामसुंदर के नेतृत्व में भैया बहनों को जानकारी दिया गया। प्रधानाचार्य जी ने कहा विज्ञान जागरूकता मेला होने से अंबेडकर नगर के छात्र – छात्राओं को विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा होगी प्रधानाचार्य जी ने कहा इस कार्यक्रम में अंबेडकर नगर के विभिन्न कॉलेज, डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं प्रतिभाग करेंगे।इस अवसर पर श्री सर्वजीत, श्री अर्जुन कुमार, श्री वीरेंद्र, श्री अवनीश जी, श्री राजकुमार जी, सुरेंद्र कुमार जी,कु० मदीहा, केशव प्रसाद, विजय कुमार, रामदेव शुक्ल, अर्चना सिंह,नीतू सिंह,कु० स्वस्तिका, वंशराज, शिवकुमार, श्रीमती सचिता, आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे जिला विज्ञान क्लब के कोआर्डिनेटर निरंजन लाल विश्वकर्मा जी ने बताया की विज्ञान मेला मे जिले के सांसद रितेश पांडे के साथ- साथ जिला पंचायत प्रमुख राम सुंदर वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष सबना खातून प्रबंधक ज्योति प्रकाश जी जिलाधिकारी इत्यादी उपस्थिति रहेंगे। विज्ञान मेला में देश विदेश के वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं।