देश
नानपारा पुलिस , राजा बाजार चौकी का सराहनीय कार्य
रिपोर्ट:- मुस्तफा अली खान
नानपारा पुलिस , राजा बाजार चौकी का सराहनीय कार्य
मोनू पुत्र लईक अहमद निवासी मिरियासी टोला थाना नानपारा जनपद बहराइच उम्र 13 वर्ष , जो दिनांक 04 जुलाई 2023 को शाम में नमाज के बाद से घर वापस न पहुंचने के संबंध में थाना हाज़ा पर गायब होने की प्रार्थना पत्र दिया गया , प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए अंदर 18 घंटे में प्राप्त कर परिजनों को सुपुर्द किया गया , बालक से पूछताछ से ज्ञात हुआ कि रास्ता भटक कर रूपईडीहा पहुंच गया था जहां से राजा बाजार चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार चौधरी ,कांस्टेबल इंद्रासन गौड़, कांस्टेबल संजीव यादव दे अथक प्रयास से तलाश करके पाया गया