राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना में प्रदेश मीडिया प्रभारी पद नियुक्त किया अरूण कुमार चौधरी को
राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना में प्रदेश मीडिया प्रभारी पद नियुक्त किया अरूण कुमार चौधरी को।
। मथुरा।जन अर्धांगिनी फाउंडेशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना जो भारत देश में गौ माताओं की सेवा में कार्य कर रही है।आपको बता दें जन अर्धांगिनी फाउंडेशन सन् 1/4/18 से कार्य में लगी है इसमें गरीब परिवार की बेटियों के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर, गरीब परिवार की बेटियों को पढ़ना, लिखना सीखना, गरीब परिवार की बेटियों की सम्मेलन से शादी करना, राजस्थान में अनाथ आश्रम की तैयारी, ब्रजवासी गौ शाला गांव तेहरा, गुरु चंदन दास महाराज ब्रजवासी गौ शाला गांव भक्ति गढ़ी टुंडला और अन्य काम चलाये जा रहे हैं।जन अर्धांगिनी फाउंडेशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना की कमान नरेश ठाकुर को सौंप दी है जन अर्धांगिनी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी उर्फ संत धर्म दास महाराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर सपना देवी सोनीपत, राष्ट्रीय सचिव ठाकुर साहब सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से चल रही है इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष का लक्ष्य है भारत देश में गौ माताओं और गरीबों की सेवा करना, बैसहारा गौ माताओं को जन अर्धांगिनी फाउंडेशन द्वारा संचालित गौ शालाओं में पहुंचना। राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्म दास महाराज ने कहा सन् 2024 की एक दिनांक को राजस्थान के अनाथ आश्रम का उद्घाटन समारोह होगा तथा 26जनवरी को उत्तर प्रदेश में अनाथ आश्रम का उद्घाटन किया जाएगा।
मथुरा से ब्यूरो रिपोर्ट