नानपारा शिवाले बाग मन्दिर में हजारों की संख्या में कांवरियों से हर हर महादेव बोल बम के जयकारों से गूंज रहा मंदिर
रिपोर्ट :-जालमीन
नानपारा शिवाले बाग मन्दिर में हजारों की संख्या में कांवरियों से हर हर महादेव बोल बम के जयकारों से गूंज रहा मंदिर
आज दिनांक 10जूलाई2023 जनपद बहराइच के नगर नानपारा में सावन के पवित्र महीने में पहले ही सोमवार के दिन कांवरियों ने सरयू जी से जल भर कर कांवरिया कांवर लेकर के हर साल सावन के महीने में नंगे पैर शिवाले बाग शिव मंदिर आते हैं और भगवान भोलेनाथ जी को जल चढ़ा कर उनकी पूजा अर्चना करके भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते और लोगों का कहना है इस मंदिर पर जो भी भक्ति सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है क्योंकि आपको बता दें कि इस प्राचीन मंदिर में कई साल पहले पांच पांडवों ने भगवान भोले नाथ जी का शिवलिंग स्थापित की थी तभी से इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ जी की शिवलिंग स्थापित है और लोगों का कहना है कि इस मंदिर पर जो भी भक्त आता है उस की मनोकामना पूर्ण अवश्य होती है