देश
जलांचल प्रगति पथ के तत्वाधान में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मीटिंग का आयोजित की गई।
रिपोर्ट:-मुस्तफा अली खान
जलाचल प्रगति पथ के तत्वाधान में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मीटिंग का आयोजित की गई।
जिसमे जलांचल के संस्थापक उदय राज निषाद जी जलांचल प्रगति पथ के कोडीनेटर दीपक साहनी जी जरनल सेक्रेटरी छैल बिहारी जी सरदार वल्लभ भाई पटेल पब्लिक स्कूल कौवा भारी के संस्थापक और नवजीवन हॉस्पिटल नानपारा के डायरेक्टर , *जलांचल कोर कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर आर. आर. निषाद* प्रदेश के कई जिले के लोग सम्मलित हुऐ डॉक्टर निषाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि आपने मेहनत किया हैं तो आप 100%सफल होंगे और दुनिया कि कोई भी ताकत नहीं रोक सकती ।