रिपोर्ट – रमाकांत ( धौलपुर )
जोधपुर गैंगरेप के आरोपियों को मिले कठोरतम दंड, एबीवीपी ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई धौलपुर के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि JNVU पुराना परिसर में गैंगरेप के आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाने एवं डीसीपी अमृता दुहन जी के बिना तथ्य के आरोपियों को एबीवीपी से जोड़ने के वक्तव्य का खंडन करने। प्रांत संयोजक अभिनव सिंह ने बताया कि 15 जुलाई 2023 की रात में JNVU जोधपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना अत्यंत शर्मनाक है। राजस्थान में दिन-प्रतिदिन बलात्कार और हत्या की घटनाओं में हो रही वृद्धि अत्यंत चिंताजनक है। राजस्थान सरकार अपराध पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है। इस मौके ओर नगर मंत्री योगेश मीणा और नगर सहमंत्री अरुण चौधरी ने बताया है, की विद्यार्थी परिषद दोषियों पर कठोर कार्रवाई कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई करते हुए उन्हें कठोरतम दंड देने की मांग करती है। और जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए उठाई गई मांगों को लगातार अनदेखा किए जाने से हमें ऐसी शर्मनाक घटना का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी अभाविप कड़ी भर्त्सना करती है। चुनावी वर्ष में गहलोत सरकार द्वारा मीडिया के माध्यम से इस मामले में अभाविप के बारे में दुष्प्रचार करने का दुस्साहस किया गया है। जबकि इस घटना के दोषियों का अभाविप के साथ कोई भी संबंध नहीं है। अभाविप, बिना जांच पड़ताल किए अभाविप का नाम इस मामले में जोड़कर अभाविप की छवि बिगाड़ने का प्रयास करने पर डीसीपी के विरुद्ध केस दर्ज करेगी। इस मौके पर निजी विश्वविद्यालय प्रांत संयोजक अभिनव सिंह, जिला संगठन मंत्री रोहित चतुर्वेदी, धीरेंद्र कुशवाह,योगेश मीणा, अरुण चौधरी, आकाश बघेल, सुमित काधिल, अरविंद गुर्जर,प्रदीप कुशवाह,रमाकांत, सौरभ, नमन,नीरज,अनिल, धर्मेश,पंकज, राजेश,सचिन इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे l