22 और 23 जुलाई 2023 को जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर अंबेडकर नगर में भारत सरकार द्वारा आयोजित होगा विज्ञान मेला।
ब्रेकिंग न्यूज
रिपोर्ट:-कृष्णा गोपाल
22 और 23 जुलाई 2023 को जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर अंबेडकर नगर में भारत सरकार द्वारा आयोजित होगा विज्ञान मेला।
एन.सी.एस.टी.सी, डी.एस.टी, कार्यक्रम तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विज्ञान जागरूकता मेला का दो दिवसीय आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता हेतु युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक अखिल भारतीय विज्ञान दल इन्नोवेटर प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने विद्यार्थियों, किसानों शिक्षकों को विज्ञान के प्रति और विज्ञान जागरूकता मेले में प्रतिभाग कराने के लिए प्रेरित किया और बताया अंबेडकर नगर के सरकारी, गैर सरकारी संस्थाएं, किसान ,बाल वैज्ञानिक, युवा वैज्ञानिक सभी का जय बजरंग इंटर कॉलेज के कैंपस में विज्ञान जागरूकता मेले में जमावड़ा होगा। जय बजरंग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में भैया बहनों को जानकारी दिया एवं कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की प्रधानाचार्य ने कहा विज्ञान जागरूकता मेला होने से अंबेडकरनगर के छात्र – छात्राओं को विज्ञान के प्रति रुचि पैदा होगी, प्रधानाचार्य ने कहा इस कार्यक्रम में अंबेडकर नगर के विभिन्न कॉलेज ,डिग्री कॉलेज के छात्र – छात्राओं प्रतिभाग करेंगे। जैसे कि जय बजरंग पब्लिक इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज रामनगर, जय बजरंग बाल विद्या मंदिर और विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अंजनी कुमार वर्मा जी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य हरिराम यादव ने बताया वैज्ञानिकों के द्वारा वैज्ञानिक व्याख्यान और बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता होगी जिसमें विज्ञान मॉडल विज्ञान,विज्ञान चार्ट प्रतियोगिता ,रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, मुक्ताकाश मंच प्रतियोगिता, औषधीय पौधों के प्रतियोगिता, विज्ञान नाटक प्रतियोगिता विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी ।कार्यक्रम के संयोजक ओमप्रकाश सिंह व अमित कुमार पांडे तथा संतोष त्रिपाठी एवं अन्य आचार्य बंधु उपस्थित रहे। जय बजरंग पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक चंदेल जय बजरंग बाल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामविलास यादव पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका श्रीवास्तव एवं अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य गण अपने विद्यालयों में तैयारी को अंतिम रूप दिया ।