आगरा में हाईकोर्ट बेंच का मुद्दा आप सांसद संजय सिंह तक पहुंचा।
ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्ट:- मुस्तफा अली खान
आगरा में हाईकोर्ट बेंच का मुद्दा आप सांसद संजय सिंह तक पहुंचा।
आगरा में हाई कोर्ट बेंच का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ता दिखाई दे रहा हैl इस बार आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर गंभीर दिख रही है।
कल दिनांक 23 जुलाई 2023 को आप नेता व अधिवक्ता अश्वनी शर्मा साईं ने,आगरा में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना को लेकर नॉर्थ एवेन्यू,नई दिल्ली स्थित सांसद आवास पर,आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आप सांसद को अवगत कराया कि आगरा में 1956 से अधिवक्ताओं द्वारा हाई कोर्ट बेंच की मांग की जा रही है। यद्यपि 1980 के दशक में जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट आगरा के हक में आई थी तथापि राजनीतिक कारणों से आज तक यहां बेंच नहीं बन पाई।
आप सांसद को अवगत कराया कि आगरा में हाईकोर्ट बैंच बनने से जनता को सस्ता व सुलभ न्याय मिल सकेगा वही आगरा की जनता को रोजगार भी मिलेगा।आम आदमी पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट अश्वनी शर्मा साईं ने सांसद संजय सिंह से इस संदर्भ में समुचित कदम उठाने की गुहार लगाई है।
वहीं आप सांसद ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की बात कही।