सामुदायिक शौचालय में लगा ताला, नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन
ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्ट- राम कुमार यादव (बहराईच)
सामुदायिक शौचालय में लगा ताला, नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन
*तेजवापुर के ग्राम पंचायत तिंगई गांव का मामला*
तेजवापुर/ बहराइच। विकास खंड तेजवापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत तिंगई के मजरा अवस्थीपुरवा में लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय में तीन वर्ष से ताला लगा है। शौचालय में ताला लगा होने पर ग्रामीण खुले में शौच जाने को विवश हैं। शौचालय का ताला खुलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को गाँव की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। मंगलवार को सुबह जब गांव की महिला व पुरुष टॉयलेट और शौच जाने के लिए शौचालय पर पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। नाराज पुरुष और महिलाओं ने आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया और सामुदायिक शौचालय का ताला खुलवाने की मांग की। लोगों का कहना था कि वह जब भी आते हैं शौचालय पर हमेशा ताला ही लगा रहता है। ग्रामीण ताला लगने से शौचालय के प्रयोग से वंचित हैं।
गांव निवासी राम चन्दर अवस्थी ने बताया कि जब से सामुदायिक शौचालय चालू हुआ है तब से ताला लगा हुआ है। शौचालय में नैना देवी स्वयं सहायता समूह की समूह सखी पूजा केयर टेकर है।जो बिना काम के फर्जी मानदेय ले रही है। गांव निवासी नंदिनी देवी ने बताया कि सामुदायिक शौचालय में ताला लगा होने से महिलाएं खुले में शौच जाने को विवश हैं।ऐसे लापरवाह केयर टेकर को हटाए जाने की आवश्यकता है।
गांव निवासी माया देवी ने बताया कि नैना देवी स्वयं सहायता समूह की समूह सखी पूजा सामुदायिक शौचालय की केयर टेकर है जो एक भी दिन शौचालय खोलने नहीं आती है। गांव निवासी वृद्धा नंदरानी ने बताया कि सामुदायिक शौचालय की केयर टेकर पूजा से शौचालय बंद रहने का कारण पूछा तो वह मुझे मारने झपट पड़ी।नंदरानी ने बताया कि शौचालय बंद होने से महिलाएं खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।